डीआरडीओ द्वारा हाई स्पीड एक्सपैंडेबल एरियल टार्गेट 'अभ्यास' का परीक्षण
भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक और बड़ी उपलब्धि उस समय प्राप्त की जब स्वदेश निर्मित हाईस्पीड एक्सपैंडेबल एरियल टार्गेट ( HEAT), जिसे अभ्यास
नाम दिया गया है, का सफल परीक्षण उसने ओडिशा के तट पर चाँदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) ने 29 जून, 2022 को किया अभ्यास एक ऐसा छोटा विमान है, जो परीक्षण की जाने वाली मिसाइलों का टारगेट बनता है. इसके कुछ परीक्षण पहले भी किए जा चुके हैं 29 जून की परीक्षण उड़ान के दौरान कम ऊँचाई पर इस विमान की स्थिरता और फुर्ती का प्रदर्शन देखा गया परीक्षण के दौरान इस विमान को एक पहले से तय किए गए कम ऊँचाई वाले उड़ान पथ पर जमीन आधारित नियंत्रक से उड़ाया गया. अभ्यास को डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (Aeronautical Development Establishment) द्वारा विकसित किया गया है, उच्च सब सोनिक गति पर इसकी लम्बी उड़ान को (F बनाए रखने के लिए इसे एक छोटे गैस टरबाइन इंजन द्वारा संचालित किया जाता है. मार्ग दर्शन एवं नियंत्रण के लिए उड़ान नियंत्रक कम्प्यूटर भी इसमें हैं.
अभ्यास के सफल उड़ान परीक्षण के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ. सशस्त्र बलों व उद्योग को बधाई दी है और कहा है कि इस सिस्टम का विकास सशस्त्र बलों के लिए एरियल टार्गेट की आवश्यकता को पूरा करेगा.
Follow Us