Total Count

Subscribe Us

मध्यम रेंज की अग्नि-IV मिसाइल का परीक्षण |

  


भारत के रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने सेना की सामरिक बल कमान (Strategic Force Commane) की देखरेख में इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का एक सफल परीक्षण ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से 6 जून, 2022 को किया. परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम मध्यम रेंज की यह मिसाइल 4000 किमी की दूरी तक मार करने में सक्षम है तथा यह सतह से सतह पर (Surface to Surface) प्रहार करती है.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा देश में ही विकसित इस मिसाइल को अनेक परीक्षण पहले भी किए जा चुके हैं. इसका पहला परीक्षण 15 नवम्बर, 2011 को किया गया था, जबकि पिछला सातवाँ परीक्षण 23 दिसम्बर, 2018 को अब्दुल कलाम द्वीप से ही किया गया था. इस मिसाइल को अभी भारतीय सेना में शामिल नहीं किया गया है.